
BMC चुनाव पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान।
महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं। इधर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (UBT) के सभी जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख और विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने नेताओं को सभी सीटों पर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।
राज ठाकरे संग गठबंधन पर क्या बोले उद्धव?
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने बैठक में नेताओं से कहा- “मैं MNS के साथ गठबंधन करने के लिए सकारात्मक हूं लेकिन गठबंधन को लेकर स्थानीय स्तर पर क्या भावनाएं है यह पता लगाना जरूरी है। स्थानीय स्तर पर MNS से गठबंधन की क्या संभावनाएं हैं, इसकी पड़ताल की जाए। स्थानीय समीकरण के हिसाब से अंतिम फैसला लिया जाएगा। गठबंधन हो या न हो लेकिन आप सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करें।”
उद्धव ने नेताओं को दिया खास काम
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने नेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि पिछले चुनाव में 40 लाख वोटर कैसे बढ़ें इसका पता लगाने के लिए हर वॉर्ड में घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के हिसाब से मतदाताओं का पता लगाए जाए। उद्धव ठाकरे ने सभी जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख को अपनी रिपोर्ट महीने भर के भीतर पार्टी मुख्यालय में सौंपने को कहा है।