करुण नायर और जितेश शर्मा बदलेंगे अपनी टीम, अचानक ले लिया बड़ा फैसला?


करुण नायर
Image Source : GETTY
करुण नायर

करुण नायर और जितेश शर्मा घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलते हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने विदर्भ की टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी में चैंपियन, विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता और 2024-25 टूर्नामेंट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। अब इन दोनों बल्लेबाजों ने विदर्भ की टीम को छोड़ने का फैसला किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नायर कर्नाटक की तरफ से खेलने का प्लान बना रहे हैं। वहीं जितेश बड़ौदा की टीम से जुड़ेंगे।

विदर्भ की टीम के लिए किया दमदार प्रदर्शन

करुण नायर ने विदर्भ की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में कुल 863 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। वहीं विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने 779 रन बनाए थे। नायर ने 2023-24 से पहले ही कर्नाटक की टीम को छोड़ दिया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नायर व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से कर्नाटक की टीम में वापसी करना चाहते हैं।

भारतीय टेस्ट टीम में हुई वापसी

पिछले कुछ समय में विदर्भ की टीम को सफलता मिली। उसमें करुण नायर ने अहम रोल निभाया था। उनके दमदार फॉर्म को देखते हुए ही उनकी भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी हुई। वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में कुल 374 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक तिहरा शतक भी निकला है।

जितेश शर्मा का घरेलू क्रिकेट में रहा है अच्छा रिकॉर्ड

जितेश शर्मा बड़ौदा की टीम से खेलेंगे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया और खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। लिस्ट-ए क्रिकेट के 56 मैचों में उन्होंने 1533 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 661 रन दर्ज हैं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *