
धनुष
साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म कुबेर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर शेखर कम्मुला की इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता धनुष एक भिखारी की भूमिका में हैं, जो अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करता है। हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में धनुष ने बताया कि अभिनेता ने इस किरदार को निभाने के लिए हरसंभव कोशिश की। धनुष ने बताया कि उन्होंने इस किरदार के लिए तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगी थी।
खुद बताई भीख मांगने की कहानी
रिलीज से पहले के कार्यक्रम में धनुष ने कहा, ‘मैंने निर्देशक के नाम और प्रतिष्ठा पर भरोसा करते हुए तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी थी। लेकिन अंत में उन्होंने मुझे तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया। कुबेर मेरी 51वीं तमिल फिल्म है और सर के साथ मेरी दूसरी तेलुगु फिल्म है। दरअसल, शेखर सर ने सर से पहले ही कुबेर की स्क्रिप्ट मेरे पास भेजी थी।’ धनुष के इस बयान पर शेखर हंसते हुए और तालियां बजाते हुए नजर आए।
डंपयार्ड में शूटिंग के किस्से भी बताए
इससे पहले धनुष ने डंपयार्ड में घंटों शूटिंग करने की याद ताजा की थी। पिप्पी पिप्पी डम डम डम गाने के लॉन्च पर उन्होंने कहा, ‘दुनिया का एक और हिस्सा देखना, एक ऐसा नजारा जो आपके सामने नहीं आया है… आप हमेशा अपने कम्फर्ट जोन में रहते हैं, जैसे आप वही करते हैं जो सुविधाजनक हो, आप सुरक्षित हैं। मैं बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं।’
आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म
ट्रेलर में प्रशंसकों को धनुष के किरदार की एक झलक देखने को मिली। ट्रेलर में घनी दाढ़ी और फटे-पुराने कपड़े पहने हुए वह लगभग पहचान में नहीं आ रहे थे। इस फिल्म में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह धनुष की तेलुगु में पहली फिल्म होगी। यह इस साल की उनकी पहली रिलीज़ भी है। अखिल भारतीय रिलीज को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने मंजूरी दे दी है। कुबेर को CBFC से UA प्रमाणपत्र मिला है, क्योंकि मूल कट से 19 दृश्य काटे गए थे, जिससे फिल्म 13 मिनट और 41 सेकंड छोटी हो गई थी। अमिगोस क्रिएशंस के सुनील नारंग और पुष्कर राममोहन राव द्वारा निर्मित फिल्म कुबेर 20 जून को रिलीज हो गई है।