
सांकेतिक फोटो।
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। राज्य के पुरुलिया जिले में कार और ट्रक की आमने-सामने की भिडंत हो गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पुरुलिया, जोधावर के अतिरिक्त एसपी अविनाश भीमराव ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि ये हादसा पुरुलिया जिले के बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के पीड़ित लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, ये भीषण हादसा पुरुलिया जिले के बलरामपुर पुलिस थाने की सीमा के भीतर नामशोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, राजमार्ग पर एक एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार पहिया वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने कहा है कि वह मामले में आगे की जांच कर रही है।
किस राज्य के थे मृतक?
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पुरुलिया में हुए सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए दुख जताया है। अधिकारी ने बताया- “पुरुलिया के बलरामपुर में दुखद सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की जान चली गई। एक ट्रेलर ने एक बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी और दोनों वाहन घटनास्थल पर ही पलट गए। बोलेरो में सवार नौ लोगों को ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक झारखंड के निमडीह के निवासी थे, जो पुरुलिया में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।”
अधिकारी का पुलिस और सीएम ममता पर निशाना
सुवेंदु अधिकारी ने सड़क हादसों को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस और सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लगातार हो रहे हादसे पश्चिम बंगाल पुलिस की निगरानी में राज्य में सड़क सुरक्षा मानकों की भयावह गिरावट को उजागर करते हैं। सुवेंदु ने कहा है कि पुलिस सीएम ममता बनर्जी के अधिकार क्षेत्र में हैं जो कि गृह मंत्री भी हैं। सुवेंदु ने कहा- मैं इस बात की सराहना करता हूँ कि हमारी सीएम ने अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद से लगभग हर दिन हवाई यात्रा सुरक्षा के मुद्दों पर अपनी राय दी है। मैं उनसे आग्रह करता हूँ कि वे अपना कुछ ध्यान हमारे राज्य में सड़क सुरक्षा की भयावह स्थिति पर लगाएं।”
ये भी पढ़ें- बंगालः क्लास में छाता लगाकर पढ़ते दिखे स्टूडेंट्स, बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर कर ममता बनर्जी पर बोला हमला
“वोट बैंक के लिए आरक्षण का दुरुपयोग”, शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर गंभीर आरोप