14 साल बाद कहां है ‘दिया और बाती हम’ की IPS संध्या बींदणी? कहलाती थीं TV की श्रीदेवी, अब जीती हैं ऐसी लाइफ


Diya Aur Baati hum, Deepika Singh
Image Source : INSTAGRAM
दीपिका सिंह।

टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका सिंह आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी पहली भूमिका आईपीएस अधिकारी संध्या राठी के लिए जानी जाती हैं। यह किरदार न केवल लोकप्रिय हुआ, बल्कि कई युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। पांच साल तक चलने वाला यह शो दीपिका के करियर का मील का पत्थर साबित हुआ। अभिनय करियर के शुरुआती दिनों में दीपिका को तुलना कई लोगों ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से की। लोगों ने कहा कि उनकी झलक श्रीदेवी से मेल खाती है। खुद दीपिका भी यह स्वीकार कर चुकी हैं कि यह तुलना कई बार उनके लिए लाभकारी रही और कुछ अहम भूमिकाएं हासिल करने में मददगार साबित हुई।

सोशल मीडिया से नजदीकी

हाल के वर्षों में दीपिका सिंह टीवी स्क्रीन पर कम दिखाई देती हैं, लेकिन सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर वह काफी सक्रिय हैं। उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका इंस्टाग्राम फीड शानदार लुक्स, ट्रैवल और डांस वीडियो से भरा हुआ है। दीपिका की रील्स और मजेदार पोस्ट्स को उनके फैन्स से जबरदस्त प्यार मिलता है। साल 2014 में दीपिका ने निर्देशक रोहित राज गोयल से शादी की और बाद में एक बेटे की मां बनीं। अपने निजी जीवन और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच संतुलन बनाते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाए रखी है।

अभिनय के साथ-साथ डांस का भी जुनून

दीपिका सिर्फ एक अच्छी अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि ओडिसी नृत्य में प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर भी हैं। यही वजह है कि उनके सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर पारंपरिक परिधानों में उनका शानदार नृत्य देखने को मिलता है, जो फैन्स को बेहद पसंद आता है। ‘किचन चैंपियन 5’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ और ‘कवच: महाशिवरात्रि’ जैसे रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी दीपिका इन दिनों ‘मंगल लक्ष्मी’ नामक शो में अभिनय कर रही हैं। उनके इस नए अवतार को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

एक प्रेरणादायक सफर

दीपिका सिंह का सफर एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे एक टीवी कलाकार समय के साथ खुद को नए प्लेटफॉर्म्स पर ढाल सकता है। उन्होंने न सिर्फ अभिनय में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक प्रभावशाली डिजिटल पर्सनालिटी के रूप में उभरी हैं। अभिनय, नृत्य और आत्म-अभिव्यक्ति का यह संतुलन ही उन्हें खास बनाता है। दीपिका आज भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करती हैं और यही वजह है कि वह आज भी टीवी इंडस्ट्री की चहेती हस्तियों में शामिल हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *