युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी
इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग से दुनिया के अन्य देशों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। दुनिया भर के देश अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल से सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिकों को एयर और जमीनी रूट के साथ ही समुद्र के रास्ते निकालने की कोशिश की जा रही है।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान और इजरायल के बीच चल रही इस जंग के चलते मिडिल ईस्ट में एयर सर्विस बंद है जिससे कमर्शियल उड़ानों में बाधा आई है और इस पूरे इलाके में यात्री फंसे हुए हैं। इन परिस्थितियों में कुछ देशों ने ज़मीनी मार्गों का सहारा लिया है और अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से उन पड़ोसी देशों में पहुंचाया है जहां एयरपोर्ट अभी भी चालू हैं। पिछले हफ़्ते ईरान पर इजराइल के मिसाइल हमलों के बाद से, हज़ारों विदेशी नागरिकों को पहले ही निकाला जा चुका है।