
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बिहार में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीवान के जसौली गांव पहुंचे। कार्यक्रम स्थल तक वह खुली जीप में सवार हुए। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी है। पीएम मोदी को देखते ही लोग नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।
6 महीने में चौथी बार बिहार पहुंचे PM मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 6 महीने में चौथी बार बिहार पहुंचे हैं और 20 दिनों में उनका ये दूसरा बिहार दौरा है। पीएम मोदी आज बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक तीन राज्यों का दौरा करेंगे। पीएम मोदी आज सबसे पहले बिहार के सीवान जाएंगे जहां जनसभा के साथ कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे जहां मोहन मांझी सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम 18 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज रात में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जाएंगे जहां कल वो योग दिवस में शामिल होंगे।
बिहार को PM मोदी का तोहफा-
- पीएम आवास के 6,684 लाभार्थियों को घर की चाबी
- पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत को हरी झंडी
- वैशाली देवरिया रेल लाइन की शुरुआत
- मढौरा फैक्ट्री में बने इंजन का निर्यात
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज भी कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आएंगे और जंगलराज वाली स्क्रीप्ट को फिर से सुनाएंगे।