OnePlus ने की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च करेगा गेमिंग स्मार्टफोन


OnePlus Gaming Smartphone
Image Source : INDIA TV
वनप्लस गेमिंग स्मार्टफोन

OnePlus जल्द ही Nord सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। Nord 5 और  Nord CE 5 को अगले महीने 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा चीनी कंपनी एक और फ्लैगशिप गेमिंग फोन पर काम कर रही है। वनप्लस का यह गेमिंग स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें Qualcomm का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन Asus ROG Phone, Nubia Red Magic जैसे गेमिंग फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

टिप्स्टर योगेश बरार ने अपने X हैंडल से बताया कि वनप्लस एक सब-सीरीज पर काम कर रहा है, जो गेमर्स को टारगेट करेगी। चीनी कंपनी का यह प्रोडक्ट अभी भी डेवलपमेंट फेज में है, इस पर रिचर्स किया जा रहा है। हालांकि, यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस साल कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ दो फोन- OnePlus 13 और OnePlus 13s लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देते हैं।

OnePlus 13s के फीचर्स

हाल में लॉन्च हुए OnePlus 13s की बात करें तो यह फोन 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उतारा है। इसमें 6.32 इंच का प्रो XDR डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले में 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। साथ ही, इसमें एक्वा टच और सिनैमैटिक विजुअल एक्सपीरियंस दिया गया है।

यह कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन भारत में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसमें 5850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। इस फोन का कैमरा 2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें –

BSNL Q-5G सर्विस से क्यों टेंशन में हैं निजी कंपनियां? बिना सिम के भी चलेगा सुपरफास्ट 5G इंटरनेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *