Poco F7 करेगा बड़ा धमाका, इस दिन होने जा रहा है लॉन्च, जानें प्राइस से लेकर फीचर्स तक सब कुछ


poco f7, poco f7 price, poco f7 specifications, poco, flipkart, फ्लिपकार्ट एफ7
Image Source : फाइल फोटो
पोको का यह स्मार्टफोन कई सारी टेक कंपनियों की टेंशन बढ़ाने वाला है।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोको के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Poco भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी कर चुका है। कंपनी दो-तीन दिन में बाजार में Poco F7 को लॉन्च करने जा रहा है। अगर आप एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

इस दिन होगा लॉन्च

आपको बता दें कि Poco F7 को कंपनी भारत में 24 जून को लॉन्च करने जा रही है। मतलब अब इस स्मार्टफोन का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है। पोको ने अपने इस स्मार्टफोन को यूनिक डिजाइन के साथ तैयार किया है। पोको ने इस स्मार्टफोन का एक पोस्टर भी पेश कर दिया है। इस पोस्टर के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। 

Poco F7 की संभावित कीमत

Poco F7 के पोस्टर से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को 35 हजार रुपये से कम बजट में पेश करने वाली है। इससे यह पता चलता है कि इस स्मार्टफोन की भारत में सैमसंग, आईक्यू और वनप्लस के स्मार्टफोन्स से इसकी टक्कर होने वाली है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। 

Poco F7 के फीचर्स

Poco F7 के अगर कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट मिलेगा। अगर यह इस चिपसेट के साथ लॉन्च होता है तो यह स्मार्टफोन मल्टी टास्किंग के साथ साथ गेमिंग जैसे हैवी टास्क में शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसमें कंपनी UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट देगी। 

पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन में पॉवर बैंक जैसी बड़ी बैटरी मिलने वाली है। Poco F7 में यूजर्स को 7550mAh की बड़ी बैटरी से लैस किया जा सकता है। अगर आप गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको इस फोन में बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Airtel ने कर दिया कमाल, 61 लाख लोगों को Online Fraud से बचाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *