
हादसे का सीसीटीवी फुटेज
मंदसौर: मंदसौर से एक सड़क हादसे का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। दरअसल, गुरुवार दोपहर को मंदसौर के दलौदा थाना क्षेत्र के भावगढ़ फंटे पर एक कार ट्रक की चपेट में आ गई। तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक कार को करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा। कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई लेकिन इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
14 सेकेंड का खौफनाक वीडियो
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और वह अपने साथ एक कार को भी घसीटते हुए ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सामने आए 14 सेकंड के वीडियो में ट्रक से चिपककर कार तेज गति से घसीटाती हुई नजर आ रही है।
रतलाम से मंदसौर जा रहा था ट्रक
दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान का यह ट्रक रतलाम से मंदसौर की ओर जा रहा था। उसी दौरान राजस्थान के नाथद्वारा के ही रहने वाले कार चालक से ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान ट्रक चालक को काफी दूर तक यह एहसास ही नहीं हुआ कि ट्रक से कार घसीटाती हुई जा रही है। जब राहगीरों ने हल्ला मचाना शुरू किया तब ट्रक चालक ने ट्रक को रोका। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जनहानि नहीं होने से दोनों पक्षों ने आपस में ही मामले में समझौता कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष मामले में कोई कार्यवाही भी नहीं चाहते थे। जिसको लिखित में ले लिया गया है।
पिछले तीन साल में हुए सड़क हादसे
- 2022 में मध्य प्रदेश में 54,432 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। यह संख्या देश में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्थान पर है
- 2023 में राज्य में 3000 से अधिक लोगों की जान चली गई और रोजाना 380 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं
- 2024 (जनवरी से नवंबर) में भोपाल में 5390, धार में 4517, जबलपुर में 4148 और छिंदवाड़ा में 3858 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं
सड़क हादसों का प्रमुख कारण:
- तेज रफ्तार वाहन चलाना मौतों का प्रमुख कारण है।
- दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनना भी एक बड़ी वजह है।
- नियमों का पालन न करना और लापरवाही से गाड़ी चलाना भी हादसों का कारण बनता है।
(इनपुट- अशोक परमार)
