Vivo ने सस्ते में लॉन्च किया 5500mAh बैटरी वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत


Vivo Y400 Pro 5G
Image Source : VIVO INDIA
वीवो Y400 प्रो

Vivo ने Y सीरीज के एक और सस्ते फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह फोन Y400 Pro के नाम से पेश किया गया है। फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। वीवो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- फ्री स्टाइल व्हाइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल में आता है। यह वीवो के पिछले मॉडल Y200 Pro का अपग्रेड वर्जन है।

Vivo Y400 Pro की कीमत

Vivo Y400 Pro 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB में आता है। वीवो का यह फोन 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में आता है। इस फोन की प्री-बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इसकी खरीद पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वीवो का यह फोन कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y400 Pro 5G के फीचर्स

वीवो का यह फोन IP65 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी के छींटे और धूल-मिट्टी में यह खराब नहीं होगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5,500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

Vivo Y400 Pro 5G में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कैपेसिटिव मल्टी-टच सेंसर मिलता है। 

इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा डुअल बैंड WiFi, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें –

OnePlus ने की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च करेगा गेमिंग स्मार्टफोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *