‘यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं चाहता है रूस’, व्लादिमीर पुतिन ने जंग के बीच दिया बड़ा बयान


Vladimir Putin, Vladimir Putin Ukraine war
Image Source : AP
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

सेंट पीटर्सबर्ग: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि रूस मौजूदा जंग में यूक्रेन से आत्मसमर्पण की मांग नहीं कर रहा है। उन्होंने कीव से ‘जमीनी हकीकत’ को स्वीकार करने की बात कही है। शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में एक सत्र के दौरान पुतिन ने यह बयान दिया। यह सवाल तब उठा जब उनसे पूछा गया कि क्या रूस यूक्रेन से उसी तरह बिना शर्त आत्मसमर्पण चाहता है, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से मांगा है।  पुतिन ने कहा, ‘हम यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि यूक्रेन जमीनी हकीकत को माने।’

रूस ने यूक्रेन के 2 शहरों पर ड्रोन हमले किये

पुतिन ने यह भी कहा कि यूक्रेन का संघर्ष मध्य पूर्व में चल रहे तनाव से पूरी तरह अलग है। बता दें कि अभी भी रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। यूक्रेनी अधिकारियों की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के 2 शहरों पर ड्रोन हमले किए, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रूस ने रात में ड्रोन से हमले किये, जिसमें दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा और उत्तरपूर्वी शहर खारकीव को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि 20 से अधिक ड्रोन हमलों में 17 और 12 वर्ष की दो लड़कियों सहित कम से कम 24 नागरिक घायल हो गए।

जेलेंस्की ने की रूस पर ज्यादा दबाव बनाने की अपील

बता दें कि इससे पहले जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा था कि कीव के 9 मंजिला अपार्टमेंट पर रूसी मिसाइल हमला इस बात का संकेत है कि सीजफायर के लिए मॉस्को पर ज्यादा दबाव डाले जाने की जरूरत है। कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया था कि मंगलवार सुबह कीव पर ड्रोन और मिसाइल से किया गया हमला इस साल राजधानी पर हुआ सबसे घातक हमला है। इस हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 142 अन्य घायल हो गए। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टेलीग्राम’ पर अपने संदेश में लिखा, ‘यह हमला दुनिया को यह दिखाता है कि कि रूस युद्धविराम को स्वीकार नहीं करता और हत्या का विकल्प चुनता है।’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *