
गोविंदा
गोविंदा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपना बिल्कुल नया लुक शेयर किया। जिसे देखकर फैन्स कन्फ्यूज हो गए और एक्टर को पहचान भी नहीं सके।
नई तस्वीरों में 90 के दशक के स्टार का नया लुक देखने को मिला। उन्होंने मूंछें और घने बाल रखे हुए थे और बड़े धूप के चश्मे पहने हुए थे। गोविंदा ने थ्री-पीस सूट और सफेद शर्ट पहनी थी। गोविंदा के इस लुक को देखकर फैन्स ने अंदाजा लगाया कि क्या ये उनकी नई फिल्म का लुक है। हालांकि इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं फैन्स को गोविंदा की पर्दे पर वापसी की उम्मीदें हैं।
इंटरनेट पर इस पर क्या प्रतिक्रिया हुई?
अधिकांश फैन्स ने उनके नए लुक को पसंद किया और पूछा कि वह कब वापसी करने की योजना बना रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ‘सर आप कब वापसी करेंगे? प्लीज सर बताओ।’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या पुरानी एनर्जी है।’ एक अन्य कमेंट में लिखा था, ‘मूंछों में और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं, बॉलीवुड हीरो नंबर 1।’ कुछ प्रशंसक इस बात से भ्रमित थे कि फोटो में दिख रहा व्यक्ति गोविंदा नहीं लग रहा है। मैक्सटर्न नामक यूट्यूबर ने लिखा, ‘अरे भाई, तुम लगभग 90 प्रतिशत गोविंदा जैसे दिखते हो।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘यार ये ओरिजनल गोविंदा सर लग रहे हैं।’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘ओरिजिनल भी नकली सा लग रहा है।’ अभिनेता के प्रशंसकों ने इन लोगों को बताया कि यह वास्तव में अभिनेता ही हैं। कुछ अन्य लोगों ने यह भी टिप्पणी की कि वह वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद या महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरह दिखते हैं।
क्या पर्दे पर वापसी करेंगे गोविंदा?
90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। हालांकि 2000 के दशक की शुरुआत के बाद उनका करियर डूब गया। युवा अभिनेताओं की फौज के आने के कारण फिल्मों के ऑफर खत्म हो गए। उन्होंने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कभी भी अपने प्रशंसकों की उम्मीद के मुताबिक अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने भी इस बारे में अपनी राय दी कि गोविंदा अपने करियर में फिर से जान क्यों नहीं डाल पाए। उन्होंने कहा कि अब वह ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं जो उनकी कभी सच्ची प्रतिक्रिया नहीं देते और उनके सबसे घटिया काम की भी तारीफ करते हैं।