केएल राहुल ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत के सामने जोड़े हाथ, BCCI का ये वीडियो हो गया सुपर वायरल


KL Rahul & Rishabh Pant
Image Source : X BCCI/SCREENGRAB
केएल राहुल & ऋषभ पंत

हेडिंग्ले लीड्स में इस वक्त इंग्लैंड और भारत की टीमें पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला 20 जुलाई को शुरू हुआ, जहां पहले दिन ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से दो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक लगाया। वहीं ऋषभ पंत 102 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके पास भी दूसरे दिन शतक पूरा करने का मौका होगा। इस बीच पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम में लौटे तब उस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम में उन दोनों का स्वागत शानदार अंदाज में तालियों के साथ किया। इस दौरान केएल राहुल ने गिल की पीठ थपथपाई। वहीं जब ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम की तरफ आए तो केएल राहुल उनके सामने हाथ जोड़ लिए। पंत ने अपनी इस पारी के दौरान कुछ ऐसे शॉट्स लगाए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। पहले दिन के खेल के आखिरी ओवर में उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर छक्का भी लगाया जो फैंस को काफी पसंद आया।

पंत के पास होगा शतक लगाने का मौका

ऋषभ पंत आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी अपने इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। अगर वो दूसरे दिन के खेल के दौरान शुरू के कुछ ओवर संभलकर खेल जाते हैं तो वह शतक पूरा कर सकते हैं। पंत के नाम इंग्लैंड में दो शतक दर्ज हैं। एक शतक उन्होंने 2018 में लगाया था। दूसरा शतक पंत ने 2022 में जड़ा था। इस बीच आपको बता दें कि लीड्स टेस्ट में अपनी इस 65 रनों की पारी के दौरान पंत ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे केएल राहुल

केएल राहुल की बात करें तो उन्हें इस मैच में शानदार शुरुआत मिली थी। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर केएल राहुल ने 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। राहुल की बैटिंग को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो भी एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। लेकिन ब्रायडन कार्स की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वह अपना विकेट गंवा बैठे। वह 78 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *