
Breaking News
अंकाराः तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की है। एर्दोगन ने कहा कि नेतन्याहू और हिटलर दोनों ने विनाश की एक जैसे रास्ते को अपनाया। एर्दोगन का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भयानक स्तर तक जा पहुंचा है।
नेतन्याहू को कहा पाखंडी
एर्दोगन ने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से करते हुए उन्हें पाखंडी भी करार दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने के कहा कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जर्मनी के पूर्व नेता रहे एडॉल्फ हिटलर एक जैसे हैं, क्योंकि दोनों नेताओं ने विनाश का एक जैसा रास्ता चुना है। उन्होंने इज़रायल पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “पाखंडी” करार दिया और आरोप लगाया कि वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय नियम का पालन किए बिना अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार समृद्ध कर रहा है।
ईरान को अपनी रक्षा का अधिकार
एर्दोगन ने कहा कि ईरान अपनी जनता की रक्षा कर रहा है और यह उसका वैध अधिकार है। उन्होंने कहा कि ग़ाज़ा में करीब 20 लाख लोग ऐसे हालात में रह रहे हैं जो “नाज़ी यातना शिविरों से भी बदतर” हैं। तुर्की के राष्ट्रपति ने इज़रायल की “विनाश, कब्ज़ा और हिंसा की नीतियों” की कड़ी आलोचना की और कहा कि हर गुजरते दिन के साथ “सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की हत्या” की जा रही है।
क्षेत्रीय शांति के लिए नेतन्याहू सबसे बड़ी बाधा
एर्दोगन ने यह भी आरोप लगाया कि नेतन्याहू की सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि वही “क्षेत्रीय शांति की सबसे बड़ी बाधा” है। उन्होंने कहा कि 13 जून से ईरान “इज़रायल के राज्य प्रायोजित आतंकवाद” का सामना कर रहा है।