‘दृश्यम 3’ का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका! मोहनलाल ने धांसू वीडियो किया शेयर, सुपरस्टार का लुक आया सामने


Drishyam 3
Image Source : INSTAGRAM
‘दृश्यम 3’ से मोहनलाल का पहला लुक

दृश्यम फ्रैंचाइज में मोहनलाल के शानदार अभिनय को सभी से खूब प्रशंसा मिली है। दो ब्लॉकबस्टर भाग के बाद, निर्माता तीसरी किश्त के साथ वापस करने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ‘दृश्यम 3’ से सुपरस्टार मोहनलाल का पहला लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा खास बात ये है कि फिल्म के हिंदी वर्जन की शूटिंग भी साथ में होने की संभावना है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जब भी मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों की बात होती है तो ‘दृश्यम’ का नाम जरूर याद आता है। अब इस चर्चित फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘दृश्यम 3’ ने रिलीज से पहले ही धमाका कर दिया है।

दृश्यम 3 से मोहनलाल का पहला लुक

एक्स पर मोहनलाल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसकी शुरुआत दृश्यम फ्रैंचाइज से जॉर्जकुट्टी के रूप में उनके किरदार से होती है। जैसे-जैसे यह वीडियो आगे बढ़ता है। मोहनलाल को निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंथनी पेरुंबवूर के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जाता है जो संकेत देता है कि वे एक बार फिर साथ आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अक्टूबर 2025- अतीत कभी चुप नहीं रहता। #दृश्यम3।’ सोशल मीडिया पर एक्टर का पहला लुक खूब पसंद किया जा रहा है।

ओटीटी नहीं, सिनेमाघरों में रिली ज होगी दृश्यम 3

पिंकविला मास्टरक्लास को दिए इंटरव्यू में, मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ के बारे में खुलकर बात की और संकेत दिया कि दर्शकों को स्क्रीन पर यह फिल्म देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा, ‘हिट फिल्म फ्रैंचाइज का दूसरा सीक्वल बनाना मुश्किल था क्योंकि लोगों को इससे बहुत उम्मीद थी। हालांकि, दृश्यम 3 भी खास होने वाली है जो सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है।’ बता दें कि मोहनलाल ने मलयालम में बन रही अपनी ओरिजनल ‘दृश्यम 3’ को हिंदी समेत पैन इंडिया रिलीज करने का भी फैसला लिया है। वहीं इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अजय देवगन लीड रोल में होंगे और विजय सलगांवकर के किरदार में वापसी करेंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *