ब्राजील में हुआ भयानक हादसा, हॉट एयर बैलून में लगी आग, 8 लोगों की मौत, वीडियो वायरल


Terrible accident in Brazil fire in hot air balloon 8 people died video viral
Image Source : SOCIAL MEDIA
हॉट एयर बैलून में लगी आग

ब्राजील में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना आज देखने को मिली है। दरअसल ब्राजील के दक्षिणी राज्य संता कैटरिना में एक हॉट एयर बैलून में बीच हवा में ही आग लग गई। इस हॉट एयर बैलून में कुल 21 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा तब हुआ तब हुआ जब हॉट एयर बैलून ने 21 लोगों के ग्रुप के साथ आसमान में उड़ान भरी। हालांकि इन सभी लोगों के लिए यही रोमांच एक भयानक हादसे में तब्दील हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हॉट एयर बैलून में आग लगी और हॉट एयर बैलून को जलते हुए नीचे गिरता हुआ देखा जा सकता है।

सांता कैटरीना के गवर्नर ने की पुष्टि

स्थानीय मीडिया आउटलेट G1 ने इस हादसे के वीडियो को जारी किया, जिसमें गुब्बारे को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। साथ ही वीडियों में यह भी देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद बैलून से कितना धुआं निकल रहा है। इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाओं को एक्टिव कर दिया गया और सभी जरूरी टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। बता दें कि इस हादसे में जिन 13 लोगों की जान बची हैं, उनमें पायलट भी शामिल हैं। सांता कैटरीना के गवर्नर जोर्गेन्हो मेलो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हताहतों की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें परिवारों और पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही हैं। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

एक सप्ताह पहले भी हुआ था ऐसा हादसा?

राज्य के सैन्य फायर ब्रिगेड ने बताया कि 13 बचे लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। हालांकि उनकी हालत कैसी है, इस पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इस हादसे ने क्षेत्र में बैलून टूर की सुरक्षा नियमों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, खासकर जून के त्योहारों के दौरान जब हवाई गतिविधियां बढ़ जाती हैं। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या टूर ऑपरेटर ने सुरक्षा नियमों का पालन किया और क्या मौसम या तकनीकी खराबी ने आग लगने में भूमिका निभाई। यह हादसा साओ पाउलो राज्य में एक हफ्ते पहले हुए एक अन्य बैलून हादसे के बाद हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए थे। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *