लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा को दी धमकी, पटना पुलिस ने आरोपी को सीवान से किया गिरफ्तार


Upendra Kushwaha was threatened in the name of Lawrence Bishnoi Patna police arrested the accused fr
Image Source : INDIA TV
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। पटना पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है, जो मूलत: सीवान जिले का रहने वाला है। बता दें कि धमकी मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाह ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें 7 धमकी भरे कॉल आए हैं जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर किए गए हैं।

उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई। SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।’

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इसके बाद हरकत में आई पटना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पटना के एसएसपी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने के मामले में सीवान के दरौली के रहने वाले राकेश कुमार की गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि दो दिन पहले राकेश कुमार नाम के इस व्यक्ति ने उपेंद्र कुशवाहा को कई बार कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी। उपेंद्र कुशवाह द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। इस मामले को लेकर पटना के एसएसपी ने कहा कि आरोपी का लॉरेंस से कोई संबंध नहीं है। वह पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का सपोर्टर था। उसे लग रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ सकते हैं, इसलिए वह नाराज था और इसी कारण उसने उपेंद्र कुशवाहा को धमकी भी दी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *