ICAI कॉन्फ्रेस में चीफ गेस्ट बने रजत शर्मा, छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव


Rajat Sharma, Rajat Sharma ICAI, ICAI conference Ahmedabad
Image Source : INDIA TV
ICAI कॉन्फ्रेस में CA छात्रों को संबोधित करते इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में आज चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) छात्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से करीब 2000 CA छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा शामिल हुए। उन्होंने ICAI कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके साथ अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर रजत शर्मा ने कहा कि चार्टेड एकाउंटेंट्स से उनका पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि वे श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स के स्टूडेंट रहे हैं, और वे दुनिया के जिस कोने में जाते हैं वहां उन्हें कोई न कोई चार्टेड एकाउंटेंट जरूर मिल जाता है।

‘चार्टर्ड अकाउंटेंट की फील्ड में अपार संभावनाएं हैं’

रजत शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिंदगी आसान नहीं होती, बल्कि कुछ पाने के लिए इंसान को संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की फील्ड में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘आप लोग जिस फील्ड में हैं, उसमें तो बहुत संभावनाएं हैं। मेरे देश के जो चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, उनकी मैं इसलिए बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.. जैसे किसी भी स्टूडेंट के बारे में मैं ये देखता हूं, उनके जो टीचर होते हैं, वो शायद उतने बड़े नहीं बन पाते, लेकिन जब स्टूडेंट बड़ा बनता है, तब टीचर को काफी खुशी होती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट खुद चाहे जितना कमाए, लेकिन दूसरों को करोड़पति बनाने में आपका बहुत बड़ा रोल रहता है।’

‘देश को बड़ा बनाने में भूमिका अदा करें’

रजत शर्मा ने छात्रों को भविष्य में आने वाले ग्लोबल चैलेंजेस के बारे में भी जागरूक किया और उन्हें इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा, ‘और जब आपकी मदद से लोग पैसा कमाते हैं, तो आप उनसे ईर्ष्या नहीं करते, बल्कि आपको उनपर गर्व होता है। तो मेरी ये दुआ रहेगी कि आप लोग और करोड़पति बनाएं, देश को बड़ा बनाने में भूमिका अदा करें। आपके सामने कई चैलेंज होंगे, जब तक आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनेंगे, तब तक ये चैलेंजेस ग्लोबल हो चुके होंगे।’ कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने रजत शर्मा के प्रेरक शब्दों को ध्यान से सुना और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *