IndiGo की फ्लाइट से पायलट ने किया फ्यूल Mayday कॉल, चेन्नई एयरपोर्ट की जगह बेंगलुरु में कराई गई लैंडिंग


IndiGo
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
पायलट ने किया फ्यूल Mayday कॉल

बेंगलुरु: अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान Mayday कॉल बहुत चर्चा में रहा था। पायलट द्वारा इस कॉल को उस समय किया जाता है, जब विमान को कोई खतरा हो और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए। अहमदाबाद विमान हादसे को अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं और अब इंडिगो की एक फ्लाइट से पायलट द्वारा Mayday कॉल की गई है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 को अपर्याप्त ईंधन के कारण पायलट द्वारा ‘फ्यूल मेडे’ कॉल जारी करने के बाद बेंगलुरु की ओर मोड़ना पड़ा। चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया। इमरजेंसी में मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे। ऐसे में फ्लाइट को रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में उतारा गया। यानी जो फ्लाइट चेन्नई जा रही थी, उसे बेंगलुरु में उतरना पड़ा।

Fuel Mayday कॉल क्या होती है?

Fuel Mayday कॉल एक आपातकालीन संदेश है जो किसी विमान के पायलट द्वारा तब जारी किया जाता है जब विमान में ईंधन की गंभीर कमी हो जाती है, और यह स्थिति उड़ान की सुरक्षा के लिए तत्काल खतरा पैदा करती है। यह कॉल अंतरराष्ट्रीय विमानन संचार प्रोटोकॉल का हिस्सा है और इसे मेडे कॉल (Mayday Call) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, जो सबसे गंभीर आपात स्थिति को दर्शाता है।

मेडे(Mayday) शब्द फ्रांसीसी शब्द “m’aider” (मदद करें) से लिया गया है। इस कॉल का उपयोग विमानन और समुद्री क्षेत्र में किया जाता है। जब विमान का ईंधन मिनिमम फ्यूल स्तर से नीचे चला जाता है, और पायलट को लगता है कि लैंडिंग में देरी होने पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है, तब इस कॉल को पायलट द्वारा किया जाता है।

Fuel Mayday कॉल का उद्देश्य पायलट, यात्रियों, और ग्राउंड क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह कॉल विमान को तुरंत लैंडिंग की अनुमति दिलाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। अंतरराष्ट्रीय नियमों (जैसे ICAO) के तहत, ATC और अन्य विमानों को मेडे कॉल को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होती है। अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान भी पायलट ने कई बार MayDay कॉल की थी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *