
ईरान इजरायल की जारी है जंग
ईरान और इजरायल के बीच की जंग शनिवार, 21 जून को भी जारी है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। इजरायल की मिसाइलें जहां ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों और इंडस्ट्रियल एरिया को निशाना बना रही हैं, वहीं ईरान ने शुक्रवार को रात भर मिसाइलें दागीं। अब इजरायल ने ईरान को खुली धमकी दी है और कहा है कि अब ये जंग लंबे समय तक जारी रहेगी। इजरायल-ईरान युद्ध के नौवें दिन में प्रवेश करने के बीच इजरायली सैन्य प्रमुख इयाल जमीर ने शुक्रवार को नागरिकों को “लंबे अभियान” के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी, जबकि कूटनीतिक प्रयासों से दोनों पक्षों में शत्रुता समाप्त होने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है।
इजरायल ने वीडियो जारी किया है और वीडियो में दिखाया है कि ये हैं 4 कारण हैं कि क्यों ईरान के शस्त्रागार को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
देखें वीडियो
जानें युद्ध से जुड़े पल पल के अपडेट्स…