Redmi ने लॉन्च कर दिया एक और धांसू स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से है कम, जानें इसके फीचर्स


Redmi A4 5G, Redmi A4 5G launch, Redmi A4 5G Price, Redmi A4 5G Specs
Image Source : फाइल फोटो
रेडमी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रेडमी एक पॉपुलर कंपनी है। बजट से लेकर मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में रेडमी के स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। शाओमी रेडमी ने Redmi A4 5G सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप लो बजट में नया फोन तलाश रहे हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से पिछली साल Redmi A4 5G सीरीज को पेश किया गया था। उस समय कंपनी ने इसमें दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसमें अब तक 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट मिलते थे लेकिन अब इसमें एक नया मॉडल शामिल हो गया है। रेडमी ने इस स्मार्टफोन का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भी भारत में पेश कर दिया है। 

Redmi A4 5G की कीमत

अगर आप Redmi A4 5G को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसके 6GB+128GB को कंपनी ने 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन को आप 22 जून 2025 से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं अगर आप 4GB+128GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 9,499 रुपये खर्च करना होगा। 

Redmi A4 5G में आपको Jio True 5G का सपोर्ट मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जिसमें स्पार्कल पर्पल और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन मिलने वाला है। लो बजट में आपको इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। 

Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Redmi A4 5G में आपको 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। 
  2. डिस्प्ले में कंपनी ने 12Hz का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।
  3. स्मार्टफोन में 6GB तक की LPDDR4X रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।
  4. स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
  5. Redmi A4 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  6. फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  7. फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio ने 365 दिन का कर दिया सस्ता जुगाड़, करोड़ों यूजर्स को मिल गई बड़ी राहत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *