
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे का आगाज बल्ले से काफी बेहतरीन तरीके से किया है। लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ पंत जो 65 रनों पर नाबाद थे उन्होंने अपनी पारी को उसी अंदाज में आगे बढ़ाया जहां से छोड़ा था। पंत ने 146 गेंद में अपना शतक पूरा किया जो उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक भी है। पंत ने लीड्स टेस्ट में अपना शतक पूरा करने के साथ उसको जिस तरह से सेलिब्रेट किया उस अंदाज को देख इंग्लैंड की टीम और मैदान पर मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
ऋषभ पंत ने गुलाटी लगाते हुए शतक को किया सेलिब्रेट
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपना शतक शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाने के साथ पूरा किया। पंत ने सेंचुरी पूरी करने के साथ अपना हेलमेट और ग्लव्स निकालकर रख दिए और बल्ला भी एक किनारे रखने के साथ उन्होंने मैदान पर पहले गुलाटी लगाई। पंत ने इससे पहले ये सेलिब्रेशन आईपीएल 2025 में भी किया था, जब वह आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में शतक लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं पंत के इस शतक के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा छठी बार हुआ है जब विदेशी जमीन पर टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की एक पारी में तीन बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।
गिल और पंत के बीच हुई 209 रनों की साझेदारी
ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 209 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर टीम इंडिया का स्कोर लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 400 से अधिक का हो गया है। कप्तान गिल जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं उनके बल्ले से 227 गेंदों में 147 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसमें वह 19 चौके और एक छक्का लगाने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को आई 2002 लीड्स टेस्ट की याद, क्या फिर से लिखी जाएगी 23 साल पुरानी कहानी
करुण नायर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान; ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर
