
सांप को पकड़े हुए बच्चा
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होते रहता है जिसे देख लोगों के होश उड़ जाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हा सा बच्चा अपनी नन्हीं हथेलियों में एक सांप को पकड़कर खड़ा नजर आ रहा है। “खतरों से खेलने का जिगर लेकर पैदा हुआ ये बच्चा,” ये लाइन इस बच्चे पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
सांप के साथ खेलते नजर आया बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा भागते हुए सांप को अपने नन्हें-नन्हें हाथों से ऐसे पकड़ता है जैसे मानो वो कोई खिलौना हो। हालांकि इस दौरान सांप खुद को बचाने के लिए भागने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन बच्चे की फुर्ती के सामने उसकी एक नहीं चल पाती और वह आखिरकार बच्चे द्वारा पकड़ लिया जाता है। वायरल वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है, लेकिन लोग इस वीडियो को बिहार का बता रहे हैं, जहां इस नन्हें बच्चे की हिम्मत ने हर किसी का दिल जीत लिया।
बच्चे की हिम्मत की तारीफ करने लगे लोग
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sigma_m_a_l_e_s नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कमेंट बॉक्स यूजर्स की प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो, आपके यहां सपेरा पैदा हुआ है।” दूसरे ने लिखा, “बच्चा सांप के साथ ऐसे खेल रहा है जैसे मानो कोई खिलौना है।” वहीं, कुछ लोग बच्चे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक बताते हुए माता-पिता की लापरवाही पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में हमें बच्चे की मासूमियत और उसकी बेखौफ हिम्मत की झलक देखने को मिलता है, लेकिन इस वीडियो के साथ ही एक चेतावनी भी है, जो ये है कि बच्चों को खतरनाक जीवों से दूर रखना माता-पिता की जिम्मेदारी है नहीं तो बच्चे अपनी नादानी में कुछ भी कर सकते हैं, जिसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ सकता है। अगर अब आप किसी बच्चे को “सांप” के साथ खेलते देखें, तो उसे तुरंत रोकें, क्योंकि हर बच्चा बाजीगर तो हो सकता है, लेकिन हर सांप खिलौना नहीं हो सकता।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
Video: जर्दा मिलाया, हिलाया और फांक लिया, शादी वाले दिन भी गुटखा खाते दिखी दुल्हन
इंजन ऑयल में ऑमलेट बनाते दिखा पाकिस्तानी? वायरल Video पर लोगों के अजीबोगरीब दावे