अभिषेक बच्चन का किरदार देख अमिताभ को याद आ गए रामधारी सिंह दिनकर, सुनाया पुराने दिनों का किस्सा


Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चुनौतीपूर्ण फिल्में और भूमिकाएं चुनने का साहस दिखाने के लिए अपने बेटे अभिषेक बच्चन की सराहना करते हुए एक भावपूर्ण नोट लिखा। अमिताभ ने शनिवार रात अपने निजी ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें अभिषेक की तस्वीर भी शामिल थी। 82 वर्षीय अमिताभ ने लिखा अभिषेक ने हर किरदार को बेहद समर्पण के साथ निभाया है।

क्या बोले अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने अपने पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा, ‘उन्होंने (अभिषेक बच्चन) जो भी भूमिकाएं स्वीकार की हैं और निभाई हैं, वे पूरी लगन के साथ की हैं। उन्होंने हमेशा किरदार को बखूबी निभाया है। उनकी फिल्मों और भूमिकाओं के चयन ने उन्हें कुछ अलग करने का मौका दिया है। मुझे बचपन में अपनी ऑटोग्राफ बुक में महान हिंदी कवि श्री राम धारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा लिखे गए शब्द याद हैं, जब वे अक्सर इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हमारे घर आते थे। ‘सफलता उन लोगों को मिलती है जो हिम्मत करते हैं और एक्ट करते हैं’, ‘अभिनय’ का मतलब मंच या फिल्म में अभिनय करना नहीं है, बल्कि जीवन में हिम्मत करना और एक्ट करना है।’ अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘अभिषेक ने हमेशा ऐसा किया है। उसने ऐसी फिल्में और किरदार निभाने की हिम्मत की है जो उसे चुनौती देते हैं। और उसने ‘अभिनय’ किया। उसने अभिनय करने और पहचाने जाने की हिम्मत की। मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे के प्रति मेरी प्रशंसा।’

25 साल से काम कर रहे अभिषेक बच्चन

अभिषेक ने 2000 में करीना कपूर खान के साथ ‘रिफ्यूजी’ से अपनी शुरुआत की। जे पी दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक ने एक अनाम भारतीय मुस्लिम की भूमिका निभाई, जो कच्छ के महान रण में अवैध शरणार्थियों को भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा पार करने में मदद करता है। उनकी नवीनतम फिल्म ‘हाउसफुल 5’ है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कलाकार हैं। 6 जून को रिलीज हुई यह फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है और यह ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *