इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म देखने को तरस जाएंगे दर्शक, कहलाता है बॉक्स ऑफिस किंग, अब बेटा इंडस्ट्री में करेंगा धमाका


Thalapathy Vijay
Image Source : INSTAGRAM
थलापति विजय

साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके थलापति ने अब अपने 51वें जन्मदिन पर फैंस को बहुत ही प्यारा सरप्राइज दिया। इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का टीजर जारी किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी के साथ एक्टर का फर्स्ट एक्सन लुक भी सभी के सामने आ चुका है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। टीजर में एक्टर का खतरनाक पुलिस वाला अवतार देखने को मिल रहा है। विजय को उनके इस दमदार लुक के लिए लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। लेकिन, कुछ लोग उदास भी है क्योंकि बॉक्स ऑफिस किंग थलापति विजय इसके बाद कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे। जहां सुपरस्टार पिता ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है तो वहीं विजय के बेटे जेसन संजय सिनेमा जगत में तहलका मचाने को तैयार हैं।

राजनीति के लिए फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा

साउथ सुपरस्टार थलापति ने अपनी पहली चुनावी रैली में ही खुलासा कर दिया था कि वह राजनीति के लिए फिल्मी दुनिया को छोड़ रहे हैं और खुलासा किया था कि वह अब सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसी बीच, अब फिल्म ‘जन नायकन’ के टीजर में एक्टर को पुलिस की वर्दी में देख सभी भावुक हो गए है। 1984 में आई ‘वेत्री’ फिल्म से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले थलापति विजय का 42 साल बाद यह शानदार फिल्मी सफर ‘जन नायकन’ के साथ 2026 में खत्म हो जाएगा। इसी वजह से एक्टर की आखिरी फिल्म को लेकर लोगों के बीच अभी से जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।

थलापति की कब रिलीज होगी आखिरी फिल्म

‘जन नायकन’ 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियमणि, गौतम वासुदेव मेनन, नारायण और प्रकाश राज जैसे बेहतरीन स्टार्स इस फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। एच. विनोथ द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित ‘जन नायकन’ से वह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हैं। इस फिल्म के पहले थलापति को वेंकट प्रभु की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में देखा गया था जो सुपरहिट साबित हुई थी।

विजय के बेटे का डायरेक्टोरियल डेब्यू

थलापति विजय के बेटे जेसन संजय निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म में संदीप किशन मुख्य भूमिका में होंगे और फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा। अगस्त 2025 में जेसन पॉपुलर लाइका प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित एक फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे। इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों की पहली झलक देखने को मिल रही है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *