
Breaking News
वाशिंगटन: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका की एंट्री हो चुकी है। अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे एक सफल हमला बताया है। इस हमले के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये लड़ाई अमेरिका बनाम ईरान की हो सकती है लेकिन इस बीच अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की तरफ से कहा गया, ‘अमेरिका, ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद उसके साथ युद्ध नहीं करना चाहता। रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने रविवार को कहा कि अमेरिका ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर रात में अचानक हुए हमले के बाद उसके साथ युद्ध नहीं चाहता।’
