अगर आप नोएडा में कमर्शियल प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, नोएडा अथॉरिटी कमर्शियल प्लॉट स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम में आप 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में छोटे से लेकर बड़े साइज के कमर्शियल प्लॉट उपलब्ध है। आपको बता दें कि होजिएरी कॉम्पलेक्स स्कीम के तहत नोएडा के सेक्टर 39, 40, 69, 80, 82 और 84ए में ये प्लॉट उपलब्ध हैं। प्लॉट की साइज की बात करें तो इस स्कीम में 18 से 300 स्क्वायर मीटर के प्लॉट उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा
नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इच्छुक निवेशक प्लॉट स्कीम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्लॉट के अनुसार, आवेदन के लिए रिजर्व प्राइस तय की गई है। 26 जून के 5 बजे तक ऑक्शन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना जरूरी होगा। यह स्कीम 27 जून को बंद हो जाएगी। दी गई जानकारी के अुनसार, आवेदक को 18 फीसदी जीएसटी, प्रोसेसिंग फीस भी चुकान होगा। आपको बता दें कि इस योजना में भाग लेने के लिए 11800 रुपये प्रोसेसिंग फीस और प्लॉट की रिजर्व प्राइज की 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी।
अधिक बोली लगाने वाले को प्लॉट मिलेगा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार, 13 प्लॉट की स्कीम में सफल आवेदकों का फैसला बोली के आधार पर किया जाएगा। जो आवेदक जिस प्लॉट के लिए अधिक बोली लगाएगा, उसे प्लॉट आवंटित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी अपलोड है। अगर आप इस योजना में भाग लेना चाहते हैं तो पूरी जानकारी नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट से जाकर ले सकते हैं। जल्द ही नोएडा अथॉरिटी बड़े साइज के कमर्शियल प्लॉटों लाने की योजना बना रही है।