मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


Prayagraj weather
Image Source : PTI
प्रयागराज में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र और कई उत्तर भारतीय राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि मानसून उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है। ऐसे में इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को लेकर इन सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली में शनिवार दोपहर हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार,सफदरजंग में 2.6 मिमी, पालम में 0.4 मिमी, आयानगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार पालम में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, सफदरजंग में 0.8 मिमी जबकि आयानगर, लोधी रोड और रिज में हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है तथा अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

हिमाचल में अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बारिश हुई। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के पांच जिलों और बुधवार को नौ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के अनुसार रविवार को हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि बुधवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर 12 में से नौ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में सबसे ज्यादा बारिश कांगड़ा में

पिछले 24 घंटों में कांगड़ा 87.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश के साथ राज्य में सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, जबकि नगरोटा सूरियां में 56.4 मिमी, जोगिंदरनगर में 54 मिमी, गुलेर में 40.8 मिमी, नादौन में 30 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 28.5 मिमी, बैजनाथ में 28 मिमी, पालमपुर में 20 मिमी और नाहन में 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुन्दरनगर, कांगड़ा और बजौरा में गरज के साथ बारिश हुई और 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के शेष भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र में 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण भारतीय राज्यों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के लिए येलो अलर्ड जारी किया गया है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *