योग करने पहुंची एक्ट्रेस से हो गई गलती, वायरल हुआ वीडियो तो लोगों ने लगा दी क्लास


Nushrat Bharucha
Image Source : INSTAGRAM
नुसरत भरूचा

बीते रोज पूरी दुनियाभर में 11वां विश्व योग दिवस मनाया गया जिसकी फोटो-वीडियो से सोशल मीडिया भरा रहा। बॉलीवुड सितारों ने भी कई ईवेंट्स में पहुंचकर योग दिवस को खास बनाया। लेकिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को विश्व योग दिवस पर एक गलती भारी पड़ गई। इसके बाद एक्ट्रेस को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाते हुए यहां तक कह दिया कि ‘मैडम अगर झुककर अपने जूते नहीं उतार सकती तो योग कैसे करेंगी?’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बीते रोज योग दिवस पर पूरे देश भर में ईवेंट्स हुए। जहां लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया और इसकी फोटो-वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे। फिल्मी सितारों ने भी कई अलग-अलग ईवेंट्स में हिस्सा लिया और लोगों के साथ योग के आसन किए। अनुपम खेर ने अमेरिका के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में 10 हजार लोगों के साथ योग किया। इसी तरह अर्जुन कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक तमाम बड़े कलाकार भी योग के ईवेंट्स में हिस्सा लेते नजर आए। इसी क्रम में नुसरत भरूचा भी एक योग के ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यहां नुसरत ने व्हाइट ड्रेस और इसी कलर के जूते पहने हुए थे। लेकिन जैसे ही योग की मैट पर लोगों ने अपनी जगह ली तो नुसरत ने भी अपने जूते उतारना शुरू किए। लेकिन इसी समय नुसरत को जूते उतारने में मदद करते हुए 1 नहीं बल्कि 2 लोग लगे। यहां एक लड़की घुटनों के बल बैठकर एक्ट्रेस के जूतों के फीते खोल रही है और दूसरी लड़की ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है। तब जाकर कहीं नुसरत अपने जूते खोल पाती हैं। 

वायरल वीडियो देख फैन्स

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नुसरत के साथ दूसरे लोग भी दिख रहे हैं। इसमें नुसरत का सेवा कराने का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया और आलोचना करने लगे। कुछ लोगों ने तो नुसरत को यहां तक कह दिया कि अगर आप अपने जूते उतारने के लिए झुक नहीं सकतीं तो फिर योग कैसे करेंगी। इसके साथ ही लोगों ने तमाम तरह की बातें कहीं और नुसरत आलोचनाओं से घिर गईं। हालांकि इस वीडियो की भी पूरी सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है। न ही नुसरत ने भी इस मामले पर कोई प्रतक्रिया दी है। हो तो ये भी सकता है कि नुसरत उन जूतों में असहज महसूस कर रही हों या फिर जूते पहनकर झुकने में और दिक्कत आ रही हो।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *