
सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
पटना: क्या लालू प्रसाद बिहार के गब्बर सिंह है? यह सवाल इसलिए कि खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फेंस में ऐसा कहा है। उन्होंने कहा कि बिहार का कोई गब्बर है तो वो है लालू प्रसाद,बिहार के लोगो को डर लगेगा कि कहीं गब्बर न आ जाए। उन्होंने कहा कि 2025 से 2030 के बीच हमारी सरकार उन सभी लोगों को बिहार में वापस लाएगी जो यहां से पलायन कर गए थे। वहीं इस मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमा गई है। आरजेडी ने सम्राट चौधरी के इस बयान पर पलटवार किया है।
पलायन करनेवालों को वापस लौटाने का वचन
सम्राट चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-‘बिहार का कोई गब्बर है तो वो लालू प्रसाद हैं। बिहार के लोगों को डर लगेगा कि कहीं गब्बर न आ जाए।’ सम्राट चौधरी ने वादा किया कि 2025 से 30 में हमारी सरकार उन लोगों को बिहार वापस लौटाएगी जो पलायन कर गए थे।
योजनाओं की हो रही बारिश
उन्होंने कहा कि बिहार में तीन दिनों से विकास योजनाओं की बारिश हो रही है। बिहार में लगातार सौगातों की बौछार हो रही है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि बिहार में वृद्धावस्था ,विधवा और दिव्यांग लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 400 से 1100 देने की घोषणा की गयी है। इस पर करीब 9 हज़ार करोड़ रुपया खर्च होगा।
लालू यादव के राज में पेंशन की क्या स्थिति थी?
सम्राट चौधरी ने आगे कहा-“पूरा बिहार जानता है कि लालू यादव जी के राज में बिहार में 12 लाख लोगों को भी पेंशन नहीं मिलता था और आज एक करोड़ 9 लाख लोगों को सीधा पेंशन देने का काम नीतीश कुमार की सरकार करेगी, जो विधवा बहने, दिव्यांग भाई हैं और वृद्ध जन है 60 साल से अधिक उम्र के, वह अपना आवेदन दें उनको पेंशन देने का काम किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि एक तरफ़ घोटाला करने वाले लोग है वहीं दूसरी तरफ हमारी सुशासन की सरकार है।
नीतीश कुमार अचेत नहीं सचेत सीएम
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अचेत नहीं सचेत मुख्यमंत्री है, सब कुछ देख समझ कर काम करते हैं। ये लोगों को भी दिख रहा है। तेजस्वी यादव जिस तरह से बयान दे रहे हैं उससे साफ़ लगता है कि पूरा परिवार टेंशन में है। ये लुटेरे लोग हैं ये जनता को सिर्फ लूट सकते हैं। तेजस्वी के गोली चलने वाले बयान पर कहा, मुख्यमंत्री आवास से कोई गोली नहीं चल रहा है ना, मुख्यमंत्री से कोई अपराध नहीं हो रहा है ना, पहले ये सब होता था जिसे जनता देख रही है।
नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में आने से रोके जाने के तेजस्वी के आरोप पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी का बेटा राजनीति में आएगा या नहीं..ये तेजस्वी यादव का परिवार नहीं तय करेगा बल्कि ये नीतीश जी तय करेंगे । लालू परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आरजेडी ने किया पलटवार
सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में सम्राट चौधरी ऐसे किरदार हैं जो अपना ही थूक कर चाटने के लिए जाने जाते हैं, उनको लिखना चाहिए अपने हाथ पर-“मेरा बाप गद्दार है, मैं गद्दार का बेटा हूं”। शक्ति यादव ने कहा कि यह खुद गब्बर टैक्स वसूलता है, आखिरी बार आरजेडी से जीता फिर बैक डोर से आया, लालू प्रसाद पर उंगली उठाने से पहले अपने हाथ पर लिख लो -गद्दार का बेटा हूं मुझे वोट दो।