
ब्रेकअप के बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द
कुशाल टंडन ने कुछ दिनों पहले शिवांगी जोशी के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि की। साथ ही यह भी बताया कि वे पांच महीने पहले ही एक-दूसरे से दूर हो चुके हैं। ब्रेकअप के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद से ये एक्स कपल टॉक ऑफ द टाउन का विषय बना हुआ। हालांकि, शिवांगी ने अभी तक सार्वजनिक रूप से अपने ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की है। लेकिन, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक हैरान करने वाला नोट साझा किया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है।
ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का ऐसा हुआ हाल
रविवार, 22 जून को, शिवांगी ने एक टेम्प्लेट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि, ‘बेबीगर्ल, अभी अपने आप से थोड़ा ज्यादा प्यार करो। तुम बहुत कुछ बैलेंस कर रही हो, ऐसी चीजों को संभाल रही हो जिन्हें कोई नहीं देख सकता और अपना बेस्ट कर रही हो। अपने आप को प्यार-सम्मान दो।’ ब्रेकअप के बाद से शिवांगी सोसल मीडिया पर दुख भरी स्टोरी शेयर कर रही हैं। उन्होंने अभी तक इस बारे में खुलकर किसी के कोई बात नहीं की है। अक्टूबर 2024 में, कुशाल ने शिवांगी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की। एक्टर ने पहले बताया था कि वे प्यार में हैं, लेकिन शादी को लेकर अभी तक कोई प्लान नहीं बनाया है। पहले, यह अफवाह थी कि दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि, उन्होंने सगाई की खबरों का खंडन करने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया।
ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का पहला पोस्ट
कुशाल टंडन को शिवांगी से कब-कहां हुआ प्यार
मशहूर टीवी एक्टर ने देर रात करीब 2:30 बजे अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन जिस बात ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा। वह यह था कि उन्होंने इसे पांच मिनट के भीतर ही डिलीट कर दिया। नोट में लिखा था, ‘मैं जिन लोगों से प्यार करता हूं, उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं, 5 महीने हो गए हैं, इसलिए हां अब हम दोनों साथ में नहीं है।’ कुशाल और शिवांगी को उनके शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में साथ काम करते हुए प्यार हो गया। यह शो जुलाई 2023 में प्रीमियर हुआ और फरवरी 2024 में ऑफ-एयर हो गया।