IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन क्या बारिश करेगी फैंस का मजा किरकिरा, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल


IND vs ENG Leeds Test Match
Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स टेस्ट मैच वेदर रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 471 रनों के स्कोर पर सिमटी तो वहीं दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तब मेजबान इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का स्कोर बना लिया था। ऐसे में इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया, जिसके चलते सभी फैंस की नजरें मौसम को लेकर भी टिकी हुई हैं। दूसरे दिन के खेल में बारिश के चलते थोड़ी देर के लिए मैच रोका गया था। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम भारत के पहले पारी के स्कोर से 262 रन पीछे थी, जिसमें उनकी तरफ से ओली पोप जहां 100 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं हैरी ब्रूक ने अपना खाता नहीं खोला था।

बारिश होने की 50 फीसदी से अधिक संभावना

लीड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार उसमें अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है तो वहीं मैच के दौरान बादलों का 87 फीसदी तक जमावड़ा देखने को मिलेगा। बारिश होने की लगभग 65 फीसदी तक संभावना भी जताई गई है। ऐसे में तीसरे दिन के खेल में बारिश के चलते व्यवधान देखने को मिल सकता है।

अभी तक सिर्फ बुमराह ही हासिल कर सके विकेट

भारतीय टीम की तरफ से लीड्स टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में तो बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई दूसरा गेंदबाज अभी तक विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका है। जसप्रीत बुमराह ने जो रूट सहित कुल तीन विकेट अब तक अपने नाम किए हैं। तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के लिए पहला सेशन काफी अहम रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

‘Stupid’ से ‘Superb’ बने ऋषभ पंत, 6 महीने में ही बदल गए सुनील गावस्कर के सुर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *