
इंडिगो फ्लाइट
इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की फ्लाइट ‘6E 6332’ (एयरबस A320 नियो विमान) सोमवार को रनवे के बीच से वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी तभी प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। इसमें 140 यात्री सवार थे। फ्लाइट के पायलट को जैसे ही तकनीकी खराबी का एहसास हुआ, उन्होंने फौरन फ्लाइट को रनवे से वापस टर्मिनल पर लाया। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
फ्लाइट ठीक होने का इंतजार करते रहे यात्री
इंदौर एयरपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक विमान में माइनर टेक्निकल फॉल्ट आया था, जिसके चलते तुरंत ही फ्लाइट को वापस बुलाया गया था, जहां करीब एक घंटे बाद विमान को रवाना किया गया। इस दौरान एक घंटे तक विमान रनवे पर खड़ा रहा, हालांकि इस दौरान सभी यात्री विमान में ही बैठे रहे और फ्लाइट ठीक होने का इंतजार करते रहे।
सुधार के बाद फ्लाइट रवाना
एयरपोर्ट के डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या ‘6E 6332’ में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान उड़ान भरने के लिए रन-वे की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि विमान को वापस ‘एप्रन’ पर लाया गया और इंजीनियरों द्वारा ‘मामूली तकनीकी खराबी’ में सुधार किए जाने के बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
‘एप्रन’ क्या होता है?
‘एप्रन’, एयरपोर्ट का वह हिस्सा होता है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है, यात्रियों को चढ़ाया या उतारा जाता है, ईंधन भरा जाता है और रख-रखाव किया जाता है। सेठ ने तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर बताया, ‘‘सुधार कार्य के दौरान यात्रियों को विमान से नहीं उतारा गया।’’
एयरपोर्ट के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक इंडिगो की इंदौर-भुवनेश्वर उड़ान को सोमवार सुबह 9 बजे निकलना था, लेकिन तकनीकी मरम्मत के कारण यह सुबह 10:16 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। अधिकारी ने बताया कि विमान में 140 यात्री सवार थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-