
झोला बेचते शख्स
भारतीय लोगों में एक बड़ी ही बुरी आदत है। यहां लोग हर किसी को लूटने की फिराक में रहते हैं। अगर इनकी नजर किसी विदेशी व्यक्ति पर पड़ जाती है तो किसी भी चीज की कीमत उसे 10 गुना ज्यादा बताते हैं। उन्हें लगता है कि फिरंगियों को बड़ी ही आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है और उनसे पैसे लूटे जा सकते हैं। लेकिन अब इन्हें कौन ही बताए कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस जमाने में विदेशी लोगों को भी भारत में आटे-दाल का भाव पता रहता है। अगर कोई उन्हें लूटने की कोशिश करता है तो दूसरों को जागरूक करने के लिए वे तुरंत ही अपने साथ हुए वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं।
खरीददारी करने निकला विदेशी पर्यटक
हाल में एक ऐसे ही फिरंगी का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फिरंगी एक बाजार में खरीदारी करते नजर आ रहा है। इस दौरान सबसे पहले वह एक आदमी से चिप्स खरीदने के लिए उसकी कीमत पूछता है, जिस पर वह आदमी उसकी कीमत मात्र 20 रुपए बताता है। आदमी के मुंह से उचित दाम सुनकर वह फिरंगी उस चिप्स के पैकेट को खरीद लेता है। आगे वह एक और शख्स के पास जाता है, जो झोला बेचने का काम कर रहा था। जब वह फिरंगी उस झोला (सिल्क बैग) बेचने वाले से एक झोले की कीमत पूछता है तो वह उसे एक की कीमत 550 रुपए बताता है। इतना सुनते ही वह फिरंगी समझ जाता है कि ये शख्स मुझे लूटने की कोशिश कर रहा है और वह झोला खरीदने से मना कर वहां से चल देता है।
झोला खरीदने पहुंचा
ग्राहक छूटता देख झोला बेच रहे भाई साहब तुरंत दाम घटाकर 500 रुपए पर आ जाते हैं और फिरंगी से कहते हैं कि एक दाम और उचित दाम मात्र 500 रुपए लगेंगे। लेकिन फिरंगी को वह झोला अभी भी बहुत महंगा लग रहा था। वह बिना कुछ खरीदे ही वहां से जाने लगा। इसके बाद दुकानदार को फिर समझ आया कि शायद थोड़ी कीमत कम कर दूं तो ये फिरंगी मेरे झोले को खरीद लेगा, इसलिए वह झोले की कीमत घटाकर 400 रुपए पर आ गया। लेकिन फिरंगी के लिए ये अभी भी बहुत ज्यादा था, इसलिए वह वहां से जाने लगा।
10 गुना ज्यादा दाम बताकर लूटना चाह रहा था शख्स
यह देख शख्स उस फिरंगी को वापस बुलाता है और बात 200 रुपए पर फिक्स करने को कहता है। यहां भी फिरंगी को सौदा काफी महंगा लग रहा था, जिसके बाद बात 150 रुपए पर आती है, फिर 100, और जब फिरंगी को ये 100 रुपए भी उस झोले के लिए महंगे लगते हैं, तब वह शख्स उसे झोले को मात्र 50 रुपए में बेचने को तैयार हो जाता है। मतलब कहां 550 रुपए में एक झोला बेचने की फिराक में था वह शख्स जिसे अब वह मात्र 50 रुपए में बेचने जा रहा है। कुल मिलाकर यह फिरंगी मोलभाव करने में भारतीयों का भी उस्ताद निकला।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
शादी में स्टेज पर तमाशा दिखाने लगा शख्स, सिर से मारकर फोड़ा नारियल, दुल्हन का रिएक्शन हो गया वायरल
