न्यूक्लियर साइट्स तबाह करने के बाद ईरान में सरकार बदलेंगे डोनाल्ड ट्रंप? दिया MIGA का नारा


donald trump
Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करने के बाद अमेरिका की सरकार वहां सत्ता परिवर्तन की कोशिश कर सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस्लामी गणराज्य में शासन परिवर्तन की संभावना का संकेत दिया और देश मौजूदा नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठाया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, ‘शासन परिवर्तन’ शब्द का उपयोग करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर वर्तमान ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा? MIGA!!!

MIGA क्या है, ट्रंप ने क्यों दिया ये नारा?

MIGA यानी मेक ईरान ग्रेट अगेन, जो स्पष्ट रूप से तेहरान में एक नया निजाम लाने का नारा है। इसी तरह का नारा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) उन्होंने अपने चुनाव के समय भी दिया था। बता दें कि ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर रविवार सुबह अमेरिका की बमबारी के बाद ये घटनाक्रम सामने आया है। इजरायल पहले से ही ईरान की अली खामेनेई की अगुवाई वाली सरकार को गिराने की बात कह चुका है।

डोनाल्ड ट्रंप का फिर आया बयान

ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। ट्रुथ सोशल पर एक अलग पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इस हमले से ईरान की न्यूक्लियर साइट को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अमेरिका ने जोरदार और सबसे सटीक हमला किया। इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिकी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सेना ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, महान बी-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित रूप से उतरे हैं। बेहतरीन काम के लिए धन्यवाद!!!

ईरान ने क्या धमकी दी?

ईरान ने अब अमेरिका को धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि न्यूक्लियर साइट पर अमेरिकी हमलों के जवाब में की जाने वाली अगली कार्रवाई के लिए वाशिंगटन पूरी तरह से जिम्मेदार है। वहीं ट्रंप पर निशाना साधते हुए अराघची ने कहा कि वाशिंगटन में एक अराजक प्रशासन अपने आक्रामक कृत्य के खतरनाक नतीजों और दूरगामी प्रभावों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। ईरान में अमेरिका के अटैक के बाद पहली बार है जब ईरान के तरफ से आधिकारिक बयान आया है।

इस बार और घातक हमला होगा- पीट हेगसेथ 

वहीं, ईरान की धमकी पर अमेरिका ने भी जवाब दिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आदेश है कि अगर ईरान अमेरिका पर पलटवार करता है तो अंजाम और भी ज्यादा भयावह होगा। ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया। ऑपरेशन को इस तरह अंजाम दिया गया कि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

अमेरिका के हमले में ईरान को बड़ा नुकसान

बता दें कि अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया इनमें सबसे अहम फोर्दों न्यूक्लियर साइट है जो पहाड़ी में 80 से 100 मीटर नीचे बनी हुई है। अमेरिका के बी 2 बॉम्बर्स ने यहां 6 बम गिराए जिसके बाद पूरी साइट पर होल हो गए हैं। अमेरिका ने फोर्दो की तरह ही नतांज न्यूक्लियर साइट पर बी 2 बॉम्बर्स से अटैक किया। यहां भी अमेरिका ने एक GBU-57 बम गिराकर पूरी साइट को तबाह करने का दावा किया।

अमेरिका ने ईरान की इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर भी हमला किया। इस हमले को ईरान की नेवी ने अंजाम दिया। अमेरिकी नौसेना की गाइडेड-मिसाइल पनडुब्बी USS जॉर्जिया ने 30 टोमाहॉक लैंड अटैक मिसाइलें इस्फहान पर दागीं जिसके बाद पूरा न्यूक्लियर प्लांट धुआं-धुआं हो गया।

यह भी पढ़ें-

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *