मेडिकल की पढ़ाई के लिए दिल्ली का सबसे बेस्ट कॉलेज कौन सा है? देखें टॉप 5 की लिस्ट


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

मेडिकल क्षेत्र में अपनी पढ़ाई को आगे ले जाने के अधिकतर स्टूडेंट्स एक MBBS डॉक्टर बनने की ख्वाइश रखते हैं। अगर आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई दिल्ली में करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। आज इस खबर के जरिए हम आपको दिल्ली के बेस्ट मेडिकल कॉलेज के बारे में बताएंगे। इसके अलावा दिल्ली के टॉप मेडिकल संस्थानों के बारे में भी जानकारी देंगे। तो चलिए इस जानकारी से अवगत होते हैं। 

मेडिकल की पढ़ाई के मामले में दिल्ली का सबसे बेस्ट कॉलेज  AIIMS Delhi है। यह सिर्फल दिल्ली का ही नहीं बल्कि देश का सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज है। दूसरी भाषा में कहें तो देश का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज है एम्स दिल्ली। इस कॉलेज में दाखिला चुनिंदा को ही मिल पाता है। इसके अलावा दिल्ली के टॉप 5 मेडिकल कॉलजेस को आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जान सकते हैं। 

दिल्ली के टॉप 5 कॉलेज









कॉलेज एनआइआरएफ रैंक 2024
एम्स दिल्ली  रैंक 1
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल   रैंक 17
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज   रैंक 24 
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज   रैंक 29 
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज   रैंक 32

उक्त मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार हैं। यदि आप दिल्ली से मेडिकल स्टडी करने के इच्छुक हैं तो उक्त कॉलेज अच्छे विकल्प हैं। लेकिन इनमें दाखिला मिलना कोई आसान नहीं है, स्टूडेट्स इसके लिए दिन रात एक कर देते हैं और तब कुछ को सफलता मिलती है। बता दें कि देश में MBBS की कुल सीटें 1 लाख से ज्यादा हैं। इसमें सबसे अधिक सीटें कर्नाटक में हैं, जिसके बाद नंबर आता हा उत्तर प्रदेश का। हम कह सकते हैं दूसरे नंबर MBBS की सबसे अधिक सीटें यूपी में हैं। 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *