लुधियाना-पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में ‘AAP’ को मिली बड़ी जीत, अरविंद केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात


अरविंद केजरीवाल ने जीत पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई।
Image Source : ARVINDKEJRIWAL/X
अरविंद केजरीवाल ने जीत पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई।

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुए। आज इन उपचुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे भी सामने आ गए हैं। इन पांच सीटों में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। वहीं आम आदमी पार्टी की जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है। इस बीच आप मुखिया अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों पर निशाना साधा है। बता दें कि एक तरफ गुजरात की विसावदर सीट तो दूसरी तरफ पंजाब की लुधियान-पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है।

दोनों सीटों पर दोगुने मार्जिन से जीत

इन दोनों सीटों पर आप की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है। 

कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना

केजरीवाल ने आगे कहा, “ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज्यादा वोट दिया है। गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है। दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं। इन दोनों का एक ही मकसद था -“आप” को हराना। लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया।”

पांच में से दो सीटों पर AAP की जीत

बता दें कि चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो सीटें अपने नाम की हैं। वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के खाते में एक-एक सीट गई है। गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। यहां एक सीट बीजेपी और एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई। पश्चिम बंगाल में टीएमसी, केरल में कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। सभी सीटों पर 21 जून को मतदान हुआ और 23 जून को वोटों की गिनती की गई।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *