DDA Scheme: देश की राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका है। डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) की स्कीम में आप सिर्फ 13.06 लाख रुपये में अपना घर खरीद सकते हैं। बताते चलें कि डीडीए की ‘अपना घर आवास योजना 2025’ के तहत इस मौके का फायदा उठाया जा सकता है। डीडीए के मुताबिक, दिल्ली के सिरसपुर में एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट्स 13.06 लाख रुपये से लेकर 13.28 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं। बताते चलें कि डीडीए इस फ्लैट्स की कीमतों पर सीध-सीधे 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट की वजह से ही ये फ्लैट्स काफी सस्ते हो गए हैं।
सिरसपुर के एलआईजी फ्लैट्स का एरिया कितना है
डीडीए की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सिरसपुर में कुल 564 एलआईजी फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन फ्लैट्स का एरिया 35.76 वर्ग मीटर से 36.39 वर्ग मीटर है। इन फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट तय किया गया है। बताते चलें कि सिरसपुर में ये फ्लैट्स पॉकेट-ए1, पॉकेट ए2, पॉकेट बी1, पॉकेट सी1, पॉकेट सी2, पॉकेट-डी1 में उपलब्ध हैं। डीडीए के मुताबिक, ग्राहकों को फ्लैट्स के साथ ही पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। इन फ्लैट्स की खास बात ये है कि यहां अच्छा-खासा ग्रीन एरिया भी है।
सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन-सा है
दिल्ली का सिरसपुर क्षेत्र, उत्तर-पश्चिम जिले में आता है। ये जीटी करनाल रोड से काफी करीब है। येलो लाइन का समयपुर बादली स्टेशन, यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। इन फ्लैट्स के नजदीक ही बाकी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। सिरसपुर का सरकारी स्कूल, वैदिक पब्लिक स्कूल, भलस्वा झील, भलस्वा गोल्फ कोर्स, दिल्ली टेक्निकल विश्वविद्यालय, स्प्लैश वॉटर पार्क, ईएसआईसी हॉस्पिटल, एकता हॉस्पिटल आदि इन फ्लैट्स के नजदीक ही स्थित हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।