
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ट्रंप को दी धमकी
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में रविवार को अमेरिका भी कूद पड़ा है और उसने ईरान की तीन परमाणु इकाइयों पर हमला किया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि ये जंग एक नया रूप ले सकता है क्योंकि रूस और चीन ने भी अमेरिका के हमले को गलत बताया है और कड़ी निंदा की है। इस बीच स्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘जुआरी’ करार दिया और अमेरिका को ‘लक्षित अभियानों’ की धमकी दी है। IRGC ने चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका को सप्ताहांत में उसके हमलों का जवाब देना होगा।
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रवक्ता इब्राहिम ज़ोलफ़ागरी का कहना है कि अमेरिका ने ईरान और इजरायल की इस जंग में सीधे तौर पर प्रवेश किया है और ईरान की “पवित्र भूमि” का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को अब बेहद “शक्तिशाली और लक्षित अभियानों” के माध्यम से “भारी, खेदजनक और अप्रत्याशित परिणामों” का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति को सीधे तौर पर अंग्रेजी में कहते हुए, ज़ोलफ़ागरी ने कहा: “श्रीमान ट्रंप, जुआरी! आप इस युद्ध को शुरू कर सकते हैं – लेकिन हम इसे खत्म करने वाले होंगे!”