
ईरान इजरायल में जारी है जंग
Israel-Iran War LIVE: ईरान-इज़राइल के बीच जारी युद्ध में अब रविवार को अमेरिका भी कूद गया है और उसने अपने B2 बॉम्बर्स से तीन ईरानी परमाणु स्थलों – फ़ोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ चलाया। अमेरिकी हमलों के बाद, ईरान ने कहा कि अमेरिकी हमलों के बाद खुद का बचाव करने के लिए उसके पास “सभी विकल्प सुरक्षित हैं”। तेहरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है। इधर, रविवार की रातभर तेहरान और तेल अवीव में गोलीबारी जारी रही और सायरन गूंजते रहे।
अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इज़राइल पर लगातार मिसाइलों से हमले किए, जिसमें लगभग 23 लोग घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में, इज़राइल ने भी ईरान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए, IDF के अनुसार ईरान के सैन्य इकाइयों को निशाना बनाया।
जानें युद्ध से जुड़े पल पल के अपडेट्स…