इजरायल के अशदोद शहर में हुआ ईरानी मिसाइल का हमला, सामने आया LIVE VIDEO


Iran Missile Attack In Israel
Image Source : @ONEFORISRAEL
Iran Missile Attack In Israel

Iran Missile Attack In Israel: इजरायल और ईरान दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच जारी जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। अमेरिका की ओर से किए गए हमलों के बाद ईरान ने सोमवार को इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं। इजरायल पर हुए ऐसे ही एक मिसाइल अटैक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइल के बाद का खतरनाक मंजर देखा जा सकता है। 

देखें ईरानी मिसाइल हमले को वीडियो 

ईरानी मिसाइल ने इजरायल के अशदोद शहर को निशाना बनाया है। वीडियो में मिसाइल अटैक होने के बाद पत्थर और धूल के गुबार को हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है। मिसाइल सड़क पर चलती गाड़ी से थोड़ी दूर ही फटी थी। ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइल से हुए धमाके का वीडियो कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है।

इजरायल ने भी किए हमले

इस बीच इजरायल की ओर से भी ईरान में हमले किए गए हैं। इजरायल ने तेहरान में एविन जेल सहित ईरानी सरकार के प्रतिष्ठानों पर हमला किया है। इजरायल ने ईरान के पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड के सुरक्षा मुख्यालय, शहर के फलस्तीन स्क्वायर समेत पैरामिलिट्री बासिज वॉलंटियर कोर बिल्डिंग को भी निशाना बनाया है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ईरानी तानाशाह को इजरायल पर हमला करने के लिए पूरी ताकत से दंडित किया जाएगा।

जानें कितने लोगों की हुई मौत

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायली सेना ने ईरान के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में स्थित छह सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में 15 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर्स को तबाह कर दिया गया है। IDF के अनुसार, इस मिशन में रिमोटली ऑपरेटेड एयरक्राफ्ट का उपयोग हुआ और रनवे, अंडरग्राउंड बंकर और F-14, F-5, AH-1 हेलिकॉप्टरों सहित एक रिफ्यूलिंग प्लेन को भी निशाना बनाया गया। ये सभी विमान इजरायली के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार किए जा रहे थे। ईरान पर इजरायल के हमलों में कम से कम 950 लोग मारे गए हैं और 3,450 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी अमेरिका के मानवाधिकार संगठन की ओर से दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *