
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद मिडिल ईस्ट सुलग रहा है। ईरान ने अब इजरायल पर और भी घातक हमले शुरू कर दिए हैं। हालांकि, ईरान ने अभी तक अमेरिका के किसी बेस को टारगेट नहीं किया है। लेकिन ईरान द्वारा इजरायल पर उसका हमला और तेज हो गया है। ईरान की न्यूक्लियर साइट पर अटैक के बाद आयतुल्लाह खामेनेई का पहला बयान सामने आया है।
दुश्मन ने बहुत बड़ा अपराध किया
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा है कि जायोनी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। बहुत बड़ा अपराध किया है। खामेनेई के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा गया है कि इजरायल को सजा मिलनी ही चाहिए। उसे सजा मिल भी रही है।
खामेनेई ने अमेरिका का नहीं किया जिक्र
हालांकि, खामेनेई ने अपनी पोस्ट में अमेरिका का जिक्र नहीं किया है। ऐसी खबरें भी हैं कि ईरान अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हुए अटैक के बाद खामेनेई ने अभी सीधे तौर पर इजरयाल को चेतावनी दी है।
ईरान ने इजरायल पर दागी खुर्रमशहर-4 मिसाइलें
ईरान ने इजरायल पर हमले तेज कर अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से अटैक किया है। ईरान ने इजरायल के शहरों पर खुर्रमशहर-4 मिसाइलें दागी हैं। खुर्रमशहर ईरान की सबसे घालत और दूर तक मार करने वाली मिसाइल है।
40 से ज्यादा मिसाइलें इजरायल पर दागीं
खुर्रमशहर-4 को खैबर मिसाइल भी कहते हैं। इसकी रेंज 2,000 किलोमीटर है। ये अपने साथ 1,500 किलोग्राम के वारहेड ले जा सकती है। ईरान ने पिछले 24 घंटे में इजरायल पर 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं।
रिहायशी इलाकों में गिरी मिसाइलें
ईरान के हमलों ने इजरायल के हाइफा तेल अवीव समेत कई शहरों में जमकर तबाही मचाई है। 86 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान की मिसाइलें इजरायल के कई शॉपिंग सेंटर, रिहायशी इलाकों के अलावा मिलिट्री टारगेट्स पर भी गिरी हैं।