
ईरान और इजरायल युद्ध
Israel-Iran War: ईरान और इजरायल युद्ध की एक नई तस्वीर सामने आई है। आज ही ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच सीजफायर का दावा किया गया है। वहीं, अब ईरान की तरफ से एक नया पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में ईरान ने अपने आखिरी वार का दावा करते हुए इजरायल में हुई तबाही का मंजर दिखाया है।
ईरानी हमले से खंडहर बनी इमारत
ईरान ने अपने पोस्टर में लिखा, ‘आखिरी वार हमने किया…।’ ईरान ने इजरायल के बेर्शेबा शहर में हवाई हमले के बाद हुई तबाही के बाद खंडहर बनी एक इमारत की तस्वीर साझा की है।
इजरायल के बेर्शेबा में भारी तबाही
तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ईरान के अटैक से इजरायल के बेर्शेबा में भारी तबाही हुई है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजरायल के शहरों को निशाना बनाया है। ईरान ने बेर्शेबा में हाई राइज रेजिडेंशियल इमारतों को निशाना बनाया है।
मिसाइल अटैक का वीडियो भी आया
ईरान की मिसाइल अटैक का वीडियो भी सामने आया है। मिसाइल स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग से आग का गोला और धुएं का गुबार नजर आ रहा है।
मिसाइल अटैक में 8 इजरायलियों के मारे जाने की खबर
ईरान की मीडिया का कहना है कि इजरायल के साथ सीजफायर शुरु हो गया है। इससे पहले ईरान ने इजरायल पर फिर जबरदस्त मिसाइल अटैक किया है। ईरान के मिसाइल हमले में 8 इजरायलियों के मारे जाने की खबर है। ईरान की मिसाइल बेर्शेबा में सीधे बिल्डिंग पर आकर लगी है। इससे साफ है कि ईरान सीधे इजरायल के रिहायशी इलाकों को टारगेट कर रहा है।