पाकिस्तान के लिए 24 जुलाई तक बंद रहेगा भारत का एयर स्पेस, 1 और महीने के लिए बढ़ाई गई पाबंदी


india pakistan tension, india pakistan war, india pakistan conflict, pahalgam, pahalgam attack, paha

Photo:AP भारत के फैसलों को कॉपी-पेस्ट कर रहा है पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइन कंपनियों द्वारा ऑपरेट की जाने वाली फ्लाइटों के लिए एयर स्पेस को बंद रखने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जुलाई तक कर दिया है। बताते चलें कि भारतीय एयर स्पेस 30 अप्रैल से ही पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटर द्वारा संचालित, या उनके स्वामित्व वाले या उनके द्वारा पट्टे पर लिए गए प्लेन, जिनमें मिलिट्री फ्लाइट्स भी शामिल हैं, के लिए बंद है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे और एयर स्पेस को बंद करना भी उन्हीं फैसलों में से एक था।

24 मई को ही खोला जाना था एयर स्पेस, दो बार बढ़ाई गई पाबंदी

भारत द्वारा पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किए गए एयर स्पेस को सबसे पहले 24 मई को ही खोला जाना था, लेकिन इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया था। सोमवार को एक नया एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया, जिसमें इस पाबंदी को एक महीने और बढ़ाकर 24 जुलाई, 2025 तक कर दिया गया है। एनओटीएएम के अनुसार, भारतीय एयर स्पेस पाकिस्तान में रजिस्टर्ड प्लेन, पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटरों द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले प्लेन, पाकिस्तानी कंपनियों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए प्लेन, मिलिट्री प्लेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। 

भारत के फैसलों को कॉपी-पेस्ट कर रहा है पाकिस्तान

भारत के इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद करने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने की पाबंदी को बढ़ाकर अब 24 जुलाई कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारत के लिए अपने एयर स्पेस पर 24 मई तक प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, भारत के फैसलों को देखते हुए पाकिस्तान भी इस पाबंदी को 1-1 महीने की अवधि के लिए बढ़ाता जा रहा है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *