बिहार: तेजप्रताप यादव ने क्लीयर कर लिया इंटरव्यू, अब बनेंगे पायलट, उड़ाएंगे हवाई जहाज


तेजप्रताप यादव बनेंगे पायलट
Image Source : FILE PHOTO
तेजप्रताप यादव बनेंगे पायलट

पटना: लालू के लाल तेजप्रताप यादव अब पायलट बनेंगे और हवाई जहाज उड़ाएंगे। उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है, जिसमें तेजप्रताप यादव को वाणिज्य विमान चालक (CPL) कोर्स में दाखिले की अनुमति मिल गई है। तेजप्रताप ने 2023-24 में कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने सफलता हासिल कर ली है। उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कैंडिडेट की अंतिम सूची जारी की है जिसमें तेजप्रताप का नाम पांचवें स्थान पर है।

तेजप्रताप का सपना होगा पूरा

तेजप्रताप यादव सामान्य वर्ग से CPL कोर्स के लिए चुने गए हैं। अब वे औपचारिक रूप से इस कोर्स में दाखिला लेकर पायलट बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। CPL कोर्स के लिए कुल 20 सीटें उपलब्ध थीं, जिनमें अलग-अलग श्रेणियों से 18 कैंडिडेट का चयन किया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *