बीच सड़क इंस्पेक्टर ने लेफ्टिनेंट कर्नल को मारा थप्पड़, फिर पैर पर चढ़ा दी कार; घटना CCTV में कैद


थप्पड़ मारने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

थप्पड़ मारने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मार दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश ने इस मामले में पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह घटना 21 जून को हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश का आरोप है कि एक इंस्पेक्टर गलत साइड से आ रहे थे, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो इंस्पेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, इंस्पेक्टर ने जानबूझकर अपनी गाड़ी उनके पैर पर चढ़ा दी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है, जिसमें यह पूरा वाकया कैद हो गया है।

भीषण सड़क हादसे में उपनिरीक्षक की मौत, 6 घायल

एक अन्य खबर में, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बांगरमऊ थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 238 के पास हुई, जब पुलिस टीम को ले जा रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार और एक निजी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अमेठी पुलिस की एक टीम एक लापता लड़की को लेकर लौट रही थी। अर्टिगा कार में पुलिसकर्मी और लड़की के परिवार के सदस्य भी सवार थे।

इस हादसे में उपनिरीक्षक मंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें तत्काल कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। संतोष, पवन, धर्मेंद्र और दो महिलाओं सहित पांच अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

सूटकेस हत्याकांड: CCTV फुटेज और ‘हब्बू भाई’ मार्किंग से आरोपी तक पहुंची पुलिस, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे-बहू गिरफ्तार

“ट्रंप से बातचीत के बाद ईरान पर भीषण हमला टाला”, सीजफायर पर बेंजामिन नेतन्याहू का बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *