राजस्थान: कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली में डोटासरा और जूली ने सरकार पर बोला हमला, आमजन का उमड़ा जनसैलाब


मंच पर बैठे हुए राजस्थान कांग्रेस के नेता
Image Source : INDIA TV
मंच पर बैठे हुए राजस्थान कांग्रेस के नेता

राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम जबरदस्त जोश और भारी जनसैलाब के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित हाड़ौती के कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने मंच से सरकार पर तीखे हमले बोले हैं। 

मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

बारां में कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम जिला मुख्यालय के पास जैन तीर्थ, एसकेजी फैक्ट्री के समीप कोटा रोड पर आयोजित किया गया। गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा है। 

कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जाने का आरोप

डोटासरा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल जयपुर में मीडिया के सामने सरकार की ‘उपलब्धियों’ को एक्सपोज करने की चेतावनी दी। साथ ही पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर दर्ज मुकदमों को झूठा बताते हुए सरकार और प्रशासन की आलोचना की। 

संविधान के साथ भी किया गया छेड़छाड़

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी केन्द्र और राज्य सरकार पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकारें लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हुई हैं। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया। भीड़ का उत्साह यह साबित कर रहा था कि जनता अब जवाब चाहती है। 

रिपोर्ट- राम मेहता 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *