सलाम है इस क्रिएटिविटी को! कपड़े प्रेस करने वाले ने दुकान के बाहर लगाया ऐसा पोस्टर, देख सदमे में चला जाएगा Iron Man


वायरल पोस्टर
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल पोस्टर

जब बात देसी जुगाड़ और क्रिएटिविटी की आती है, तो भारत का कोई जवाब नहीं! कुछ ऐसी ही क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्टर में देखने को मिली। जहां एक कपड़े प्रेस करने वाले दुकानदार ने ऐसा कमाल का पोस्टर लगवाया कि राहगीरों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक सबके होश उड़ गए। इस पोस्टर का अंदाज इतना मजेदार और अनोखा है कि अगर इसे Marvel का सुपरहीरो Iron Man देख ले, तो वह गहरे सदमे में चला जाए।

मार्केटिंग का ऐसा नमूना नहीं देखा होगा आपने

इस देसी क्रिएटिविटी के मास्टरपीस पोस्टर में देखा जा सकता है कि पोस्टर पर “I Am Ironing Man” बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है। बगल में कपड़े प्रेस करते हुए एक आयरन मैन की तस्वीर लगी हुई है। उसके नीचे शर्ट और पैंट प्रेस करने की कीमत लिखी हुई है। जहां एक शर्ट के लिए नॉर्मल मशीन वॉशिंग और आयरन की कीमत 14 रुपए है। वहीं, स्टीम आयरन और ड्राई वॉश की कीमत 7 रुपए और 40 रुपए है। इसी तरह से पैंट के रेट भी फिक्स हैं।

पोस्टर का ह्यूमर लाजवाब

इस वायरल पोस्टर को इंस्टाग्राम पर @oyetharki.balak नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस दुकानदार की क्रिएटिविटी को सलाम किया। एक यूजर ने लिखा, “भाई, ये तो मार्केटिंग का Avengers लेवल है।” दूसरे ने मजाक में कमेंट किया, “Iron Man अब अपनी आर्मर इस भाई से प्रेस करवाएगा।” कुछ यूजर्स ने तो दुकानदार को “देसी टोनी स्टार्क” का खिताब ही दे दिया। लोग इस पोस्टर की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और दुकान की लोकेशन पूछ रहे हैं ताकि वे भी इस “Iron Man वाली प्रेस” का मजा ले सकें।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

80 साल की बुजुर्ग अम्मा ने चलाया ट्रैक्टर, Video में दिखा दादी का दम

मालिक पर न्योछावर गाय की ममता, शख्स की जान खतरे में देख बचाने दौड़ पड़ीं गौ माता, Video हुआ वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *