5 साल पहले रिलीज हुई दर्द-दहशत से भरी हॉरर फिल्म, चुड़ैल नहीं इंसान निकले खलनायक, दमदार है क्लाइमैक्स


  • ओटीटी पर इन दिनों हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। एक्शन, कॉमेडी से लेकर हॉरर हर तरह के ऑप्शन ओटीटी पर उपलब्ध हैं। आज से ठीक 5 साल पहले भी एक हॉरर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया था। इस फिल्म ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब रुलाया भी।

    Image Source : Instagram

    ओटीटी पर इन दिनों हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। एक्शन, कॉमेडी से लेकर हॉरर हर तरह के ऑप्शन ओटीटी पर उपलब्ध हैं। आज से ठीक 5 साल पहले भी एक हॉरर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया था। इस फिल्म ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब रुलाया भी।

  • हम बात कर रहे हैं तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर 'बुलबुल' की, जिसे रिलीज हुए आज पांच साल हो चुके हैं। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में शुरुआत से लेकर क्लाइमैक्स तक, सब इतना दमदार है कि आज भी देखने पर रूह कांप जाती है।

    Image Source : Instagram

    हम बात कर रहे हैं तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर ‘बुलबुल’ की, जिसे रिलीज हुए आज पांच साल हो चुके हैं। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में शुरुआत से लेकर क्लाइमैक्स तक, सब इतना दमदार है कि आज भी देखने पर रूह कांप जाती है।

  • 24 जून 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का नाम और कहानी बिलकुल भी मैच नहीं खाते। कहने को तो ये फिल्म हॉरर जॉनर की है, लेकिन इसकी उल्टे पांव वाली चुड़ैल से ज्यादा डरावने इसके पुरुष किरदार हैं, जो महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं और रूह को झकझोर कर रख देते हैं। इनसे बुलबुल का बदला भी कम डरावना नहीं है। फिल्म में तृप्ति डिमरी अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में पूरी तरह सफल रही थीं।

    Image Source : Instagram

    24 जून 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का नाम और कहानी बिलकुल भी मैच नहीं खाते। कहने को तो ये फिल्म हॉरर जॉनर की है, लेकिन इसकी उल्टे पांव वाली चुड़ैल से ज्यादा डरावने इसके पुरुष किरदार हैं, जो महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं और रूह को झकझोर कर रख देते हैं। इनसे बुलबुल का बदला भी कम डरावना नहीं है। फिल्म में तृप्ति डिमरी अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में पूरी तरह सफल रही थीं।

  • तृप्ति डिमरी को भले ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में उनके सपोर्टिंग रोल के बाद प्रसिद्धि और नाम मिला हो। लेकिन, उन्होंने 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी अपनी पिछली फिल्मों में अपनी क्षमता साबित की थी। इनमें से एक फिल्म बुलबुल ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं, जिसने दर्शकों का ना सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि एक दमदार संदेश भी दिया।

    Image Source : Instagram

    तृप्ति डिमरी को भले ही रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में उनके सपोर्टिंग रोल के बाद प्रसिद्धि और नाम मिला हो। लेकिन, उन्होंने ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी अपनी पिछली फिल्मों में अपनी क्षमता साबित की थी। इनमें से एक फिल्म बुलबुल ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं, जिसने दर्शकों का ना सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि एक दमदार संदेश भी दिया।

  • इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में शानदार अभिनय के बाद, त्रिप्ति ने नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। आज फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं और इसके मुख्य अभिनेता ने बुलबुल के सेट से 20 तस्वीरें शेयर की हैं।

    Image Source : Instagram

    इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में शानदार अभिनय के बाद, त्रिप्ति ने नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। आज फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं और इसके मुख्य अभिनेता ने बुलबुल के सेट से 20 तस्वीरें शेयर की हैं।

  • बुलबुल का निर्माण अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज द्वारा किया गया था। तृप्ति डिमरी के अलावा, कलाकारों में अविनाश तिवारी, राहुल बोस, परमब्रत चट्टोपाध्याय और पाओली दाम भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्देशन और लेखन अन्विता दत्त ने किया था। यह 24 जून, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

    Image Source : Instagram

    बुलबुल का निर्माण अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज द्वारा किया गया था। तृप्ति डिमरी के अलावा, कलाकारों में अविनाश तिवारी, राहुल बोस, परमब्रत चट्टोपाध्याय और पाओली दाम भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्देशन और लेखन अन्विता दत्त ने किया था। यह 24 जून, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

  • तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अब वह विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 6 जनवरी, 2025 को फ्लोर पर आई थी और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रस्तुत किया है। 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं।

    Image Source : Instagram

    तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अब वह विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 6 जनवरी, 2025 को फ्लोर पर आई थी और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रस्तुत किया है। 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं।

  • इसके अलावा, उनके पास सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2' और रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' भी है। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में भी नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है।

    Image Source : Instagram

    इसके अलावा, उनके पास सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ और रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल पार्क’ भी है। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ में भी नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *